हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात करीब 11:30 बजे हापुड़ पिलखुवा के बीच कोहरे की वजह से तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इस दौरान 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11:30 बजे दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाते समय बाईपास के पास जबरदस्त कोहरा होने के चलते एक गाड़ी और बाइक ट्रक में जा भिड़े। सड़क हादसे में मुशाहिद पुत्र इकबाल घायल हो गया जो कि सिंभावली के पास का रहने वाला है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसमें ईएमटी रोहित कुमार, चालक ओमप्रकाश ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज हापुड़ की सीएचसी में चल रहा है।
ANGEL BEAUTY MAKEOVER & TRAINING ACADEMY की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें: 8218124225