हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पौष माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रध्दालुओं का सैलाव शुक्रवार को पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर उमड़ पड़ा।हाड़ कपां देने वाली ठिठुरन भरी सर्दी का श्रध्दालुओं पर कोई असर दिखाई नही दिया।पौष माह की पूर्णिमा पर शुक्रवार को सूर्योदय से पहले ही श्रध्दालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई।
पूर्णिमा की पूर्व संध्या तक लाखों श्रध्दालु विभिन्न वाहनों से बृजघाट पहुंच गये।ये स्नानार्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान आदि क्षेत्रों से आए थे।स्नानार्थी अपने पंडों से भी मिले।
ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर गरीबों को भोजन व गरीबों को गर्म वस्त्र दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है।इसी मान्यता के कारण ही शुक्रवार को लाखों श्रध्दालुओं ने गंगा स्नान किया और उन्होंने एक दिन पहले आकर बृजघाट की धर्मशालाओं में डेरा डाल लिया।गंगा स्नान का सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहा।श्रध्दालुओं ने हर बार की तरह इस बार भी पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरन वसूली पर रोष व्यक्त किया।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869