प्लाईवुड कारोबारी पर जीएसटी कर बढ़ सकता है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्लाईवुड कारोबारी अंशुल कंसल द्वारा जीएसटी विभाग ने 68 लाख रुपए जमा करा देने के बाद भी आसानी से पीछा छूटने वाला नहीं है। व्यापारी व उसकी सहयोगी फर्मो पर डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी का आरोप है। अब व्यापारी को अगले हफ्ते जीएसटी दफ्तर गाजियाबाद में स्पष्टीकरण हेतु बुलाया गया है, हालांकि व्यापारी को अभी भी बुलावे का नोटिस नहीं मिला है।
हापुड़ की कालोनी गंगानगर में रहने वाले अंशुल कंसल की स्टोन हिल प्रा.लि. तथा सहयोगी शिव शक्ति प्लाईवुड तथा सिम्भावली के खुड़लिया में संचालित ठिकाने पर डिप्टी कमीश्नर बी के दीपांकर की अगुवाई में 50 सदस्यों की टीम ने छापामार कार्रवाई कर डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी थी औऱ सरकार से बोगस बिलों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट एक करोड़ 8 लाख रुपए लिया था। फिलहाल 68 लाख रुपया व्यापारी ने जमा करा दिया है। टीम अपने साथ दस्तावेज, कच्ची पर्चियां, लेपटाप आदि अपने साथ ले गई है जिसकी गहनता से जांच चल रही है।
डिप्टी कमीश्नर बीके दिपांकर के अनुसार तीनों फर्मो की खरीद-बेच, स्टाक आदि का विश्लेषण किया जा रहा है औऱ आरोपित कारोबारियों ने वास्तविक बिक्री को भी छिपाया है और स्टाक भी अधिक पाया गया है। डाटा विश्लेषण के बाद कर चोरी बढ़ सकती है।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर