हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ का किसान नेताओं ने रविवार की रात घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू टिकैत संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य और मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेता बबलू उर्फ आमिर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा एक कार्यकर्ता के भाई के साथ मारपीट से नाराज होकर किसानों ने प्रदर्शन किया। पीड़ित नंगला बढ़ निवासी फजर ने बताया कि रविवार को पड़ोस के ही रहने वाले कुछ युवक अपनी छत पर चढ़कर गाली-गलौज अभद्र टिप्पणी कर रहे थे जिसका परिजनों द्वारा विरोध किया गया और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को शांति भंग की धारा में निरुद्ध कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने वाहिद की बेरहमी से पिटाई की है। वहीं इस घटना की जानकारी भाकियू के पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान नेता कुशल पाल आर्य ने कहा कि इस तरह का उत्पीड़न संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।थाना प्रभारी हरि सिंह ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने तीन दिन का समय देते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मौके पर जिला संगठन मंत्री फैजान अब्बासी, शाहिद जिला उपाध्यक्ष, इमरान त्यागी मीडिया प्रभारी, रियाउद्दीन सैफी प्रचार मंत्री, गुलजार तहसील महासचिव,मनोज कुमार, जिला सचिव,खलील युवा जिला सचिव,आकाश युवा जिला उपाध्यक्ष , शादाब जिला सचिव,कुंवरपाल सिंह , फहीम चौधरी तहसील उपाध्यक्ष फजर, वाहिद,अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।