हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के कोटला सादात में मगलवार को एक चार साल का बच्चा 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के पश्चात चार वर्षीय बालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि बोरवेल का मुंह खुला होने पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने नगरपालिका तथा सिंचाई विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि कुएं का गेट चोरी हो गया था जिसके पश्चात एफआईआर का सवाल जब नगर पालिका के अधिकारी से पूछा गया तो वह चुप्पी साध गए।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 30 वर्ष पहले नगर पालिका ने नलकूप के लिए लगभग 125 फीट गहरी बोरिंग की थी जहां एक कर्मचारी तैनात रहता था। ढाई साल पहले बोरिंग जब फेल हुई तो दूसरे स्थान पर नलकूप बनाया गया। बोरवेल को ध्वस्त करने के स्थान पर अधिकारियों ने मिट्टी और पत्थर डालकर उसे भर दिया। हालांकि यह मिट्टी और पत्थर भी बैठ गए और गड्ढा 50 फीट तक दिखाई देने लगा जिसमें 4 वर्षीय बालक माविया गिर गया। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिसके पश्चात नगर पालिका परिषद और सिंचाई विभाग को जिलाधिकारी कार्यालय ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869