हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड़ आवास विकास कॉलोनी के प्राचीन शिव मंदिर में परंपरागत तरीके से मकरसंक्रांति श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मंदिर के बाहर मंदिर की कमेटी एवं समाजसेवी द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया। मकर संक्रांति पर स्टाल लगाकर लोगों को खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर में आए श्रदालुओं एवं छोट छोटे बच्चे एव बड़े बुजुर्गों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी खाई। इस अवसर पर अशोक सिंघल, विकास शर्मा गुड्डू ,अशोक गुप्ता बीमे वाले, अरूण पालीवाल, अशोक बंसल, आर के गुप्ता, चन्द्रशेखर भट्ट, जीपी गर्ग, विमल, केपी सिरोही, सतेंदर अधाना आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606