चोरी की भैंस सहित दो दबोचे
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बाबूगढ़ पुलिस ने पशु चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की तीन भैंस, पांच हजार रूपए नकद व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप तथा 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार बाबूगढ पुलिस बछलौता नहर पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने जांच के लिए एक बोलेरो पिक अप को जांच के लिए रोक लिया।गाडी में सवार दो बदमाश पशु चोर निकले।आरोपी गुलावठी का दीपक व ईदगाह रोड हापुड का मारूफ हैं।आरोपियों ने मवेशी चोरी कर मांस के धंधेबाजों को बेचना स्वीकार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
SPECIAL DISCOUNT: कपड़ों पर 50% तक की छूट: 9410442142