भजनों पर भक्त झूमे और नृत्य किया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल हापुड के तत्वावधान में हापुड के चंडी मंदिर रोड स्थित महावीर मंडप में भजन संध्या का आयोजन किया गया।भगवान श्रीकृष्ण के भजनों का भक्तों ने खूब आनंद लिया और जमकर नृत्य किया।
भजन गायक लीलू शर्मा ने श्रीराधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उन्होंने जब सुनाया मेरे राधा रमण, “छा गई मेरी आंखों में,मेरे दिल में,बस तेरी दीवानगी ” तो श्रोता झूम उठे।
संस्था की अध्यक्ष आराधना बाजपेई ने कहा कि कृष्ण हमेशा ही प्रेम का संदेश देते हैं। यही कारण है कि उनके हाथों में प्रेम की बंसी पहले थी युद्ध करने वाला सुदर्शन चक्र तो बहुत बाद में था।
संस्था की सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि कृष्ण के जीवन का एक एक पल मानव को संदेश देकर जाता है।यदि भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों का समाज पालन करे तो पर्यावरण, नारी उत्पीड़न, आपसी लड़ाई झगडा जैसी समस्याएं स्वत ही हल हो जाएं।यही कारण है कि गीता हमारा हर पल मार्गदर्शन करती है।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता एवं अनीता गुप्ता ने कहा कि मन एवं दिल से यदि कान्हा को पुकारो तो कृष्ण अवश्य आते हैं। वे भक्तो को कष्ट में कभी देख ही नहीं सकते । द्रौपदी की पुकार उदाहरण है।
इस अवसर पर बीना वर्मा, आभा गोयल,प्रमिला अग्रवाल,सुनीता शर्मा,उर्मिला शर्मा, उषा सिंघल,आशा भटनागर,चारु कंसल,सरला शर्मा,कमलेश अग्रवाल,संतोष शर्मा,कल्पना मेहरोत्रा,मधु अग्रवाल,निर्मला,शारदा, रेखा,शशि सिंघल,हेमलता,विनीता चौधरी,निशा जिंदल,सुनील कंसल सत्य प्रकाश डा अनिल बाजपेई उपस्थित थे।

For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:पानी की पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त, कई फीट ऊंचा फव्वारा बनाVIDEO: 14 को माखन और मेवा द्वारा निर्मित दिव्य पिंडी के दर्शनवाहन चोरों से 4 बाइक व एक स्कूटी बरामदOriginally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!