जानें, कौन-कौन वारंटी जेल गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ जारी है और पुलिस वारंटियों को पकड़ कर जेल भेज रही है। ये वारंटी तारीख पर न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे है। जिस कारण न्यायालय आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी कर रहा है और पुलिस पकड़ रही है।
हापुड़ कोतवाली पुलिस ने अमृत विहार के सुशील माधरे, गांव गोयना के गंगा शरण, जसरुप नगर के सुनील तथा थाना हापुड़ देहात ने हरजसपुरा के अमित व कोटला सादात के कलवा व थाना हाफिजपुर पुलिस ने सादिकपुर के चुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये आरोपी न्यायालय में तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहे थे जिस कारण अदालत ने वारंट जारी किया था।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद