गेहूं व्यापारी की कार से नोटों से भरा थैला उड़ाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चोर-उच्चकों ने एक गेहूं व्यापारी की कार से नोटों से भरा थैला उड़ा लिया। थैले में करीब 12.5 लाख रुपए थे। यह घटना गुरुवार की देर शाम थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना देहात क्षेत्र के नवीन मंडी के पास ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़ी जिला बुलंदशहर के गेहूं व्यापारी की कार से चोरों ने रुपयों से भरा थैला चोरी कर लिया। थैले में करीब 12.50 लाख रुपये मौजूद थे। व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जिला बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव बुगरासी के सुनील ने बताया कि वह गेहूं व्यापारी है। बृहस्पतिवार दोपहर घर से करीब 12.50 लाख रुपये लेकर कार में सवार किसी कामे के सिलसिले में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग मंडी में आए थे। बृहस्पतिवार रात आठ बजे वह यहां से घर से लिए वापस लौटन लगे। थाना देहात क्षेत्र के पास नवीन मंडी के पास एक ट्रांसपोर्ट पर उन्होंने कार रोक दी। कार से उतरकर वह ट्रांसपोर्ट के अंदर चले गए। जब वह वापस लौटे तो कार में रखा रुपयों से भरा थैला गायब था।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586