हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास का है जहां शनिवार की रात करीब 1:00 बजे नए बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी शिनाख्त 33 वर्षीय मोहसिन पुत्र अनीश अहमद निवासी नूरपुर नई बस्ती मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके साथी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483