हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी राजेंद्र कुमार के पास बुधवार की दोपहर पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल ने उन्हें दहशत में डाल दिया जिसके बाद राजेंद्र थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आपको बता दें कि पुलिस में दी जानकारी में राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को एक सीबीआई का अधिकारी बताया और पीड़ित के बेटे को रेप के मामले में अपनी हिरासत में लेने की बात कही जिसके बाद पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा बीएससी कर रहा है और हापुड़ के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता है। इसके बाद कॉल करने वाले अधिकारी बने साइबर ठग ने चंद मिनटों में उसके नंबर पर दो लाख रुपए भेजने को कहा। पीड़ित द्वारा रुपए ना डालने पर उनके बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि वह रुपए देने के लिए समय मांग ही रहे थे कि अचानक दूसरे नंबर पर उनके बेटे की कॉल आ गई उसने अपने आप को सिंभावली बताकर सुरक्षित बताया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जांच करने पर पता चला कि यह कॉल पाकिस्तान नंबर से है जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700