पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल ने सिंभावली निवासी युवक के उड़ाए होश






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी राजेंद्र कुमार के पास बुधवार की दोपहर पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल ने उन्हें दहशत में डाल दिया जिसके बाद राजेंद्र थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आपको बता दें कि पुलिस में दी जानकारी में राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को एक सीबीआई का अधिकारी बताया और पीड़ित के बेटे को रेप के मामले में अपनी हिरासत में लेने की बात कही जिसके बाद पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा बीएससी कर रहा है और हापुड़ के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता है। इसके बाद कॉल करने वाले अधिकारी बने साइबर ठग ने चंद मिनटों में उसके नंबर पर दो लाख रुपए भेजने को कहा। पीड़ित द्वारा रुपए ना डालने पर उनके बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि वह रुपए देने के लिए समय मांग ही रहे थे कि अचानक दूसरे नंबर पर उनके बेटे की कॉल आ गई उसने अपने आप को सिंभावली बताकर सुरक्षित बताया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जांच करने पर पता चला कि यह कॉल पाकिस्तान नंबर से है जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:गढ़: 2.50 करोड़ से गंगा मंदिर का होगा जीर्णोद्धारVIDEO: किसानों ने किया रक्तदानएबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचनOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!