गढ़मुक्तेश्वर में एक सभासद निर्विरोध निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड-7 से भाजपा प्रत्याशी सरिता कर्दम के निर्विरोध चुन लिए जाने पर चारों ओर हर्ष है।
पूरे जनपद के 101 वार्डों में गढ़मुक्तेश्वर का वार्ड-7 एक ऐसा वार्ड है, जहां भाजपा टिकट पर सरिता कर्दम ने अकेले ही नामांकन दाखिल किया है जिस कारण वार्ड-7 से भाजपा प्रत्याशी सरिता कर्दम का निर्विरोध चुना जाना तय है। अब औचपारिक घोषणा होना बाकी है।