
हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाह बक्शपुर कट के पास बाइक को बचाने के चलते एंबुलेंस और गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक भी चपेट में आ गई। सड़क हादसे के दौरान एक चिकित्सक की मृत्यु हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की रात का है जब एक गाड़ी दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। अल्लाह बख्शपुर के सामने पहुंचने पर गाड़ी के आगे बाइक पर सवार दो युवक आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में कार सवार ने ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी बाइक से टकराई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। गांव लुहारी खादर निवासी 35 वर्षीय चिकित्सक डॉक्टर गुड्डू की मृत्यु हो गई जबकि गुरदयाल निवासी काकाठेर, आबिद निवासी भोजपुर, मुरादाबाद, गुलाम निवासी सिकमपुर पांडे, मुरादाबाद, दीपक निवासी फत्तेपुर, अमरोहा, पवन निवासी काकाठेर, फिरासत अली निवासी रामपुर, मुस्तैदी के साथ अन्य लोग शामिल थे जो घायल हो गए। घायलों में से कुछ को मेरठ के लिए रेफर किया गया है।