हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा हापुड़ में धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा के मार्ग पर मेल सज गया और लोग बेसब्री से शोभायात्रा निकलने का इंतजार करने लगे। जगमगाती रोशनी और भजनों की धुन सुनकर भक्त खुद को रोक ना सके जो आस्था के गलियारे में भक्ति भाव से कूद पड़े। शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने चंडी मैया के जय के उद्घोष के साथ हिस्सा लिया और झांकियों के दर्शन किए। इस दौरान प्रसाद लेने के लिए भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं श्रद्धालुओं ने निस्वार्थ भाव के साथ आने वाले भक्तों की सेवा भी की।
मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा सोमवार की शाम चंडी महारानी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री नवदुर्गा मंदिर फ्रीगंज रोड से प्रारंभ हुई जो कि हापुड़ की रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, गढ़ रोड, पक्का बाग से होते हुए चंडी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया जहां मां चंडी महारानी की महा आरती की गई।
शोभायात्रा के दृष्टिगत मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा को देखने के लिए पहुंचे। शोभायात्रा में पहुंचे भक्तों ने भगवान गणेश, भगवान बांके बिहारी, भगवान जगन्नाथ, राधा रानी, बाबा खाटू श्याम, बाबा महाकाल, मां गंगा की आरती, चंडी महारानी तथा मां काली के भव्य अखाड़े के दर्शन किए। इस अवसर पर इत्र वर्षा और पुष्पवर्षा भी हुई। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापारी लक्ष्मण मैदा वाला द्वारा जल सेवा की गई। आपको बता दें कि इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भजनों को सुनकर भक्त खुद को रोक ना सके। महिलाओं ने भी इस अवसर पर हिस्सा लिया और नृत्य किया। माहौल पूरी तरह आस्था के रंग में रंग गया जहां मैया के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मैय्या का गुणगान करते हुए शोभा यात्रा चंडी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। इस अवसर पर महंत रवींद्र पोपट, नवीन आनंद, अखिल अग्रवाल, मनु गर्ग, महेश, विनीत, दीपेश, देवांश, हर्ष शर्मा आदि भक्त उपस्थित हुए।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more