हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में स्पिक मैके के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के निदेशक एवं अध्यक्ष (स्पिक मैके मेरठ प्रांत) एच. एम. राउत, स्पिक मैके के प्रतिनिधि अंकित बब्बर एवं अनूप सिंघल और विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक प्रेरणात्मक समूह गीत की प्रस्तुति की गई।
तत्पश्चात निदेशक एच. एम. राउत ने वर्ष 2000 दीवान स्कूल के स्पिक मैके से जुड़ने की स्मृतियाँ साझा कीं एवं इसी श्रृंखला में हापुड़ शहर के सभी स्कूलों को स्पिक मैके से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अंकित बब्बर ने एक प्रस्तुति के माध्यम से स्पिक मैके का 1977 में उद्भव एवं उसके द्वारा भारतीय संस्कृति, नृत्य, संगीत, लोक नृत्य आदि के माध्यम से युवाओं को अपनी कला और संस्कृति से जोड़ने के कार्य का वर्णन किया। स्पिक मैके सीरीज के अंतर्गत दीवान पब्लिक स्कूल, हापुड़ में उड़ीसा के गोटी पुआ का आयोजन 22 अगस्त को होगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए इस नेक कार्य से जुड़कर अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700