हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन नगर पालिका है कि हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। आवारा कुत्तों ने अब हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित रामगंज निवासी 10 वर्षीय देवांक त्यागी पुत्र रविंद्र त्यागी पर हमला कर दिया और शरीर पर पांच जगह काटकर देवांक को बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे का शोर सुनकर परिजन इकट्ठा हुए जिन्होंने कुत्तों को भगाया और मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार देवांक सोमवार को दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। दोस्तों ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते और ज्यादा उग्र हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह कुत्तों के चुंगल से बच्चे को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कुत्तों ने देवांक के शरीर पर पांच जगह काट दिया और दो जगह का मास नौचा। परिजनों ने मामले में नाराजगी जाहिर की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457