महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में 10 हजार का इनामी दबोचा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला अधिवक्ता शशिबाला पर हमला करने के मामले में पुलिस ने फरार इनामी आरोपी 25 वर्षीय आकाश पुत्र मनोज निवासी चक्रसैनपुर बाबूगढ़ को गिरफ्तार कर चल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आकाश के खिलाफ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
ज्ञात हो कि जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। मामले में आकाश पुत्र मनोज फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700