हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नली बनखंडा की 22 वर्षीय मधु और उसके प्रेमी हिमांशु की लाश मोदीनगर स्थित ओयो से संबंधित एबी इन गेस्ट के एक कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मोदीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हिमांशु ने पहले प्रेमिका की हत्या की और उसके बाद खुद को फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मधु की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। मधु की यह दूसरी शादी थी।
मधु का रिश्ता गांव नली बनखंडा की ही रहने वाली जयमाला ने दो साल पहले मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी रिंकू से कराई थी लेकिन शादी के छह महीने बाद रिंकू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद जयमाला के बेटे हिमांशु से मधु का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दो महीने पहले ही मधु की शादी मोदीनगर की हनुमान पुरी कॉलोनी निवासी मोहित से हुई थी। बताया जा रहा कि रविवार को हिमांशु मधु से मिलने के लिए मोदीनगर पहुंचा और दोनों होटल में चले गए। सुबह करीब 9:15 मधु झूठ बोलकर घर से निकली और 10:00 बजे कादराबाद स्थित होटल में मोबाइल बंद कर लिया। दोपहर करीब 1:45 बजे मधु के प्रेमी हिमांशु ने पति मोहित और भाई दीपक को फोन कर मधु का शव दिखाते हुए गाली गलौज किया। फोन रखने के बाद हिमांशु ने खुद को फंदे से लगाकर आत्महत्या कर ली।आनन-फानन में मोहित और दीपक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सर्विलांस के आधार पर टीम होटल तक पहुंची और दोनों के शव को कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606