घर लौट रहे युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भडंगपुर में कुछ लोगों ने एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस दौरान पीड़ित घायल हो गया जिसके पैर की हड्डी टूट गई और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी धन्नोज पुत्र जगदीश पाल सोमवार की दोपहर घेर से घर लौट रहा था कि इसी बीच रास्ते में सुमित, उमेश व प्रिंस ने धन्नोज के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की। विरोध करने पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीटा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606