हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):आम आदमी पार्टी द्वारा गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार किया जा रहा है और नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के विस्तारित हेतु आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूटकैंप सहयोगी तैयार किए गए और श्यामनगर (हापुड) गांव के ही वरिष्ठ नागरिकों को पार्टी से जोड़ कर आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए उनसे मिस कॉल लगवाई गई|
युवा नगर अध्यक्ष मयंक सोलंकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार यूपी में भी आती है तो दिल्ली के स्तर पर सारी सुविधाएं यूपी में भी मुहैया कराई जाएंगी जैसे लोगों को बिजली, हॉस्पिटल, एजुकेशन, नौकरी इन सभी में बदलाव देखने को मिलेगा और लोगों को महंगाई से निजात मिलेगी।अनेक लोगों ने श्यामनगर गांव में बढ़ चक्कर इस अभियान में हिस्सा लिया और 90- 100 लोगों की मीटिंग की गई और नए मेंबर जोड़े गए।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में शामिल युवा टीम से सदस्य थे- राजकुमार शर्मा, रजत शर्मा, आकाश त्यागी, मयंक वर्मा, कपिल त्यागी, विट्टल उर्फ पुष्पेंद्र, अमन वर्मा और नये लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
