चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा ने पाया प्रथम स्थान






Share

चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा ने पाया प्रथम स्थान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ के सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान सांस्कृतिक क्लब” के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ. धनेश्वरी कबीरा के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के महत्व को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीस छात्राओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल के सदस्या प्रोफेसर अरुणा शर्मा एवं प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम कुमारी अभिलाषा, द्वितीय कुमारी वर्षा, तृतीय कुमारी अंजलि एवं स्नेहा सैनी तथा कुमारी हर्षिता एवं कुमारी सना को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में युग पुरुष श्री कृष्ण के जन्मोत्सव एवं भारतीय पुराणों में वर्णित उनके वैशिष्ट्य को व्याख्यायित करते हुए आधुनिक युग में योगेश्वरश्रीकृष्ण की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की सदस्या प्रो करुणा गुप्ता, डॉ. मीनू ,डॉ. नीशू यादव, डॉ. सर्वेश, डॉ. प्रियंका सोनकर, श्रीमती साधना, सुश्री सोनिया आदि प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:बिरयानी में मृत छिपकली के टुकड़े निकलने का मामला: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया बिरयानी का नमूनाHapur DM Aditi Singh ने Sonia Gandhi के साथ ट्वीट की फोटो, पढ़ें पूरी खबरहापुड़ से किठौर आने जाने वाले बस यात्रियों को जल्द मिलेगी राहतOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!