एकेपी डिग्री कालेज में शैक्षिक सत्र शुरु






Share

एकेपी डिग्री कालेज में शैक्षिक सत्र शुरु

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़, में वर्ष 2023-2024 सत्र का शुभारंभ यज्ञ से हुआ। महाविद्यालय सदैव से ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास का पक्षधर है। छात्राएं स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में विद्या अध्ययन कर सकें, इस हेतु प्रथम दिवस महाविद्यालय की साज-सज्जा, सफाई एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ वस्तुतः वातावरण शुद्धि की एक सनातनी पद्धति है। आर्य समाज मंदिर के पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री के तत्वावधान में यज्ञ का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। यज्ञ में महाविद्यालय की प्रबंध समिति और कन्या शिक्षा समिति के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार आर्य (प्रधान), सत्यनारायण अग्रवाल (उपप्रधान), अनिल कुमार (उपसचिव), आनंद प्रकाश आर्य (महासचिव), पवन कुमार आर्य, एवं अन्य सदस्यगण प्रमोद गर्ग, बीना आर्य, वीना आर्य, प्रतिभा भूषण, शशि सिंघल आदि उपस्थित रहे। यजमान के रूप में अनुपम आर्य तथा संगीता आर्य उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. साधना तोमर, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारीगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। यज्ञ के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने यज्ञ के आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक लाभों के विषय में प्रकाश डालते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:गढ़: दौताई में एमपी पुलिस की दबिशशहीद मेले का शुभारंभ आजचोरी की गाड़ी कटान के अड्डे का भंडाफोड़Originally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!