परिवार की खुशियां मातम में बदली, मेला देखने जा रहे एक बाइक सवार की मौत, दो घायल






Share

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के पुराने टोल के पास हुए सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में हुई जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। दरअसल यह मामला बीती रात करीब 10.45 का है जब मूंजी से भरा एक ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह बाइक सवारों पर पलट गया जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी की डिपो रोड के रहने वाले 18 वर्षीय पारस उर्फ विपुल पुत्र बाबूराम अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ में दशहरे का मेला देखने के लिए आ रहा था। पारस के साथ रचित और राज बाइक पर सवार थे। बाइक पारस चला रहा था जो कि नाई का काम करता था। पारस को क्या पता था कि रास्ते में एक ट्रक यमदूत बनाकर उसकी जान ले लेगा।

बताया जा रहा है कि बाबूगढ़ से हापुड़ आने वाले मार्ग पर मूंजी से भरा एक 10 टायरा ट्रक जैसे ही देहात क्षेत्र के पुराने टोल के पास पहुंचा तो उसका टायर अचानक फट गया। टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बाइक सवारों पर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर पारस की मौके पर ही मौत होगी जबकि रचित और राज इस दौरान घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ ट्रैफिक जितेंद्र कुमार, टीआई अमित सिंह व देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रचित का उपचार देवनंदिनी अस्पताल में चल रहा है जबकि राज को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे के दौरान यातायात प्रभावित हो गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को वन-वे कराया और क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया। पारस की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

Share

Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:रेलिंग में घुसा अनियंत्रित कैंटरमहिला के पेट में रुई व पट्टी छोड़ने का आरोप: वैलनेस अस्पताल की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंआग लगने से गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर राखOriginally posted 2020-03-08 13:00:39.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!