हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में पिछले साल तीन ग्रामीणों को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जिसके बाद आरोपी दंपति ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। आरोपी पूनम और नवीन फौजी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद है जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आरोपियों ने सुजीत भाटी, वीरेंद्र सिंह और सरफुद्दीन को गोली मारी थी। इसमें सरफुद्दीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि बेल करने के बाद आरोपी फरार हो गए तो उसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद दंपती ने आत्मसमर्पण कर दिया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763