हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में 21 सितंबर को मिली मुकेश कर्दम की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम हसन पुत्र हसन जहीर निवासी गांव धौलड़ी थाना जानी जनपद मेरठ है जो फिलहाल गाजियाबाद के मोदीनगर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर रोड पर स्थित मोर्चरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है जिससे एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
ज्ञात हो कि मुकेश कर्दम अपने बीवी बच्चों को बुलंदशहर के गांव इस्माइलपुर छोड़कर हापुड़ लौट आया था जो घर में अकेला था। मुकेश का फोन स्विच ऑफ आ रहा था जिसके बाद उसकी पत्नी और बच्चे लज्जापुरी स्थित घर पहुंचे तो मुकेश की लाश देख उनके रोंगटे खड़े हो गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर हापुड़ पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जिसने मामले की जांच शुरू की। एएसपी का कहना है कि जांच में सीसीटीवी में अहम योगदान निभाया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। पुलिस ने आरोपी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।