हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फुलडेहरा निवासी पुष्पेंद्र ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे शराब पिलाकर उसकी ई-रिक्शा को हड़प लिया और एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी कर लिए। पुष्पेंद्र ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को पुष्पेंद्र सिंभावली मिल क्षेत्र में अपनी ई-रिक्शा लेकर सवारी के इंतजार में खड़ा था। इस बीच गांव अकबरपुर बुकलाना निवासी एक व्यक्ति ने ई-रिक्शा चालक को शराब पिलाई और नशे की हालत का फायदा उठाकर दुकानदार ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद आरोपी ने ई-रिक्शा छीन कर उसे वहां से भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457