Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक के युवक पर युवती को बंधक बनाने का आरोप लगा है। युवती ने परिजनों को फोन कर मामले से अवगत कराकर शिकायत की है। परिजनों का आरोप है कि युवक ने एक घर में बंधक बनाया हुआ है जिसे अपनी जान का खतरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने युवती को प्रेम चाल में फंसा कर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया था जिसके बाद पीड़ित परिजनों के साथ दूसरे मकान में आकर रहने लगी। युवक ने युवती को परेशान करना नहीं छोड़ा। इसी बीच पीड़िता गायब हो गई जिसे फोन कर परिजनों को सूचित किया कि उसे युवक ने बंधक बना लिया है। परिजनों ने सीओ गढ़ से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065