जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस तथा एक छुरी बरामद की है। आरोपी टॉप टेन अपराधियों में से एक है।
पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने थाना धौलाना के मौहल्ला पैठ का चबूतरा के आलम उर्फ बिलौरा को गिरफ्तार कर लिया। आलम थाना धौलाना के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस व एक छुरी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य प्रांतों से चरस लाकर धौलाना क्षेत्र में बेचना स्वीकार किया है।