आचल न्यास संस्कारित शिक्षा का केन्द्र बना
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):आचल न्यास के संचालक (संघ के पूर्व विभाग प्रचारक) मुकेश कुमार के विशेष अतिथि भ्रमण कार्यक्रम में इनमोरफीस प्राइवेट लिमिटेड सर्विसेज, नोएडा के सी ई ओ हिमांशु सिघंल ने विभिन्न सेवा कार्यो में समर्पित 16 हजार वर्ग गंज मे बने आचल न्यास मे संचालित सुमित्रा राजकृपाल शिशु बाटिका, कक्षा 12 तक सीबीएसई बोर्ड शिक्षा पर संचालित नयोदर मल माहेश्वरी आचल विधापीठ, 30 गायों की गौशाला,छात्रावास, जहां पूर्वोत्तर के 36 छात्र निशुल्क आवास, भोजन,वस्त्र शिक्षण ग्रहण कर रहे है निर्माणाधीन वानप्रस्थ तथा वृद्धाश्रम को देखा और कहा कि यह न्यास शिक्षा के साथ साथ बच्चो को नैतिक संस्कार दे रहा है, भारतीय संस्कृति के विकास मे समर्पित है। न्यास प्रांगण मे संचालित नयोदर माहेश्वरी आचल विधापीठ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सत्य पाल (क्षेत्रीय अधिकारी, विधाभारती),कालेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष, एस एस वी इटर कालेज हापुड के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन, विद्यालय प्रधानाचार्या बबीता शर्मा साथ रही। आचल संचालक मुकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457