हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी के चेयरमैन पद पर निर्दलीय मैदान में उतरी सुधा पत्नी राज प्रताप ने जीत हासिल की जिन्हें कुल 2210 मत मिले। सुधा के जीतने पर उनके समर्थकों ने नियमों की धज्जियां उड़ा कर विजयी जुलूस निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन पर लटककर नियमों का मजाक बनाया जिसके पश्चात प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गाड़ी को कब्जे में लेकर दबंगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।