हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बिना मानकों के सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ विभाग ने अभियान चलाकर जबरदस्त कार्रवाई की है। अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने वाले स्कूल बिना फिटनेस के ही वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। एक अभियान के दौरान बुधवार को हापुड़ में विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहनों के फिटनेस, प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य मानकों की जांच की तो हालात देखकर वह दंग रह गए। एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे का कहना है कि खटारा वाहनों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गई है. नियमों के विपरीत दौड़ रहे वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को जनपदभर में चलाए गए अभियान के दौरान मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीपीएस, बीआर इंटरनेशनल स्कूल समेत अन्य स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है
Admission Open Now for SA International School : 9258003065