हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की एलिवेटेड रोड पर मुरादाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली एक रोडवेज बस प्रदूषण को बढ़ावा देते हुए कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोमवार की है जब एक रोडवेज बस जैसे ही पिलखुवा के फ्लाईओवर पर पहुंची तो पीछे से आ रहे राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों की मांग है कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करें जिससे प्रदूषण को नियंत्रण में किया जा सके। आपको बता दें कि सरकारी वाहनों के साथ-साथ निजी व कमर्शियल वाहन भी प्रदूषण फैलाते हुए नजर आते हैं।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920