हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे 46 स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग जल्द ही कार्रवाई करने जा रहा है। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन वाहनों के संचालकों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। जिले में 352 स्कूली वाहन है जिनमें से 46 वाहन ऐसे हैं जिनके पास फिटनेस नहीं है। ऐसे में एक अप्रैल से परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ने जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि यदि इन वाहनों ने फिटनेस नहीं कराई तो विभाग जबरदस्त कार्रवाई करेगा।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130