वाहनों में लिमिट से ज्यादा सवारी बैठाने पर होगी कार्रवाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने चेतावनी दी है कि चालक वाहनों में लिमिट से ज्यादा सवारी न बैठाएं वर्ना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
यातायात माह नवम्बर 2023 के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी यातायात ने हापुड़ के रामलीला मैदान के पास ऑटो व ई रिक्शा चालकों को एकत्रित कर निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया और चेतावनी दी कि यदि वाहन में अधिक सवारी मिली तो चालान किया जाएगा।इसके अतिरिक्त स्कूल व कालेजों में भी ट्रैफिक रूल के पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131