नशा से परिवार फिसड्डी होता है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा के अन्तर्गत शनिवार को हापुड कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ के औषधि निरीक्षक पीयुष शर्मा व एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में मनाया गया। औषधि निरीक्षक ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो सभी नुक़सान दायक है जिससे परिवार के परिवार ख़त्म होते जा रहे हैं। ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि सभी नशा मुक्ति अभियान को ज़्यादा से ज़्यादा चलाए ताकि हम लोगों को नशे से बचा सकें। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। राकेश गुप्ता ने सभी को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। राजेंद्र गुर्जर पियुश शर्मा, बिजेन्दर , राकेश गुप्ता, विशु अग्रवाल, नितिन चुग, दीपक पाराशर, योगेश शर्मा, राशिद, देव अग्रवाल कैलाश मैडिकोज, मुकेश गर्ग टेकचनद कसाना , विरेंद्र कसाना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457