लखनऊ से आई एडिशनल डायरेक्टर ने सीएचसी हापुड़ का निरीक्षण किया
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब लखनऊ महानिदेशालय से एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर कविता आर्य निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों व दस्तावेजों के साथ-साथ वार्डों की जांच की। ऑक्सीजन प्लांट में जाकर व्यवस्थाओं को परखा और मरीज से व्यवस्थाओं के बारे में सवाल-जवाब किए। इस दौरान संबंधित को दिशा-निर्देश भी दिए। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी इस दौरान उपस्थित रहे।
एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर कविता आर्य गुरुवार को हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित सीएचसी पहुंची। यहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, सर्जिकल वार्ड, बाल रोग विशेषज्ञ ओपीडी, जनरल वार्ड, लेबर रूम, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. अस्पताल द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल परिसर को साफ रखने पर भी जोर दिया। अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएचसी में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586