अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया गढ गंगा मेला स्थल का जायजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2023 के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने शुक्रवार को हापुड पुलिस अधीक्षक के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला स्थल का भ्रमण व निरीक्षण कर तैयारियों व रूट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर में गंगा मेला 17 नवम्बर से 29 नवम्बर तक लगेगा और 30-35 लाख श्रध्दालुओं के मेले में गंगा स्नान हेतु पहुंचने आशा है।श्रध्दालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठा रही है।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430