एडीजी ने किया बाबूगढ़ थाने का औचक निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ के एडीजी राजीव सभरवाल शनिवार को जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही थाने का औचक निरीक्षण भी किया और थाने में साफ-सफाई रखने के विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर के साथ-साथ हेल्प डेस्क व कार्यालय आदि निरीक्षण किया।
मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक ने अचानक बाबूगढ़ थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित को जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, क्षेत्राधिकारी हापुड़ स्तुति सिंह, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक आदि उपस्थित रहे।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483