हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ रेंज एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी मेरठ जोन नचिकेता झा गुरुवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित साईलो चौकी प्रथम पहुंचे और नवनिर्मित साइबर थाने का निरीक्षण किया। इसी के साथ एडीजी ने हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग भी की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज लिया। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में न्यू ईयर पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का पालन करने के लिए पुलिस कड़ा रुख अख्तियार कर ले। न्यू ईयर पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मोदीनगर रोड से लेकर मेरठ रोड, हापुड़ के बाजार में पेट्रोलिंग की गई। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा गया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीओ हापुड़ स्तुति सिंह, सीओ ट्रैफिक वरुण मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार इस दौरान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457