एडीजी ने ली मोहर्रम जुलूस की तैयारियों की जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को हापुड़ में जनपद हापुड के पुलिस अफसरों के साथ मोहर्रम जुलूस को लेकर तैयारियों पर चर्चा की और कहा कि यदि कोई तत्व शांति पूर्वक सम्पन्न होने वाले त्यौहार में विघ्न डालने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने मोहर्रम त्यौहार व जुलूस आदि को लेकर जनपद पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों व तैयारियों की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, सीओ स्तुति सिंह आदि उपस्थित थे।