![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/01/ssvpg-collage-hapur.jpg)
हापुड़ के डिग्री कालेजों में 15 जुलाई से दाखिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दो प्रमुख डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जुलाई के बाद शुरू होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन किये जाएंगे। एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ सीसीएसयू से संबद्ध हैं। दोनों कॉलेजों की यूजी कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स इन दिनों अपना पंजीकरण कर रहे हैं। दोनों कॉलेजों में यूजी की 1500 सीटें हैं। जबकि यहां एडमिशन के लिए पंजीकरण 5000 के पार पहुंच गए हैं। एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि 15 जुलाई तक विवि की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद विवि मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586