एडवोकेट पुरुषोत्तम वर्मा सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी के प्रखर नेता पुरुषोत्तम वर्मा को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनका मनोनयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055