हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को गुस्साए अधिवक्ताओं ने हापुड़ कचहरी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे की अगुवाई में डीजीपी उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव, गृह सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया। गुस्साए अधिवक्ताओं ने पुतलों पर लाठियां भी बरसाईं और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ताओं की हत्या के इरादे से उनपर लाठी चार्ज किया गया।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुलहक एडवोकेट ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। अधिवक्ताओं की रिपोर्ट भी दर्ज की जाए। साथ ही एसआईटी में बार काउंसिल के सदस्य, पदाधिकारी तथा न्यायिक अधिकारी को शामिल किया जाए।
वहीं हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट ने बताया कि 29 अगस्त को वकीलों को पशु की तरह पीटा गया। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार, प्रमुख सचिव, गृह सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश का पुतला फूंका गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी तथा मुख्य सचिव का पुतला फूंक कर वकीलों ने अपना विरोध जताया। पुलिस ने निहत्थे वकीलों को घेर कर लाठीचार्ज कर उन्हें मारने का प्रयास किया।
अधिवक्ताओं का गुस्सा यही नहीं थमा बल्कि उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी गलती को छिपाने के लिए अधिवक्ताओं पर तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। यह लड़ाई मान-सम्मान की लड़ाई है जो सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश की है।