हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ तथा लखनऊ से आए अधिवक्ताओं ने शनिवार को हापुड़ की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी से अधिवक्ताओं का पैदल मार्च शुरू हुआ जो तहसील चौराहे से होते हुए, गढ़ रोड, अतरपुरा चौरहा, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड से होते हुए कचहरी पर संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं की मांग है कि अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए, प्रदेश भर में आंदोलनरत अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे वापस हो और एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट लागू हो।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699