135 पेड़ों के कटान की अनुमति के बाद मेरठ रोड पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-बुलंदशहर सड़क के चौड़ीकरण का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया है।
मेरठ रोड पर स्थित धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड सोना पेट्रोल पंप तक लगभग 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 48 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण किया जाना है। लोक निर्माण विभाग को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बजट भी मिल चुका है।
बुलंदशहर रोड पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 7 मीटर कर दी गई है जहां बीच में डिवाइडर भी लग चुका है। हालांकि मेरठ रोड पर भी कार्य तेजी से चल रहा था लेकिन 135 पेड़ बाधा बन रहे थे जिनके कटान के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुमति मांगी थी। छह महीने बाद 135 पेड़ों के कटान की अनुमति मिल गई है जिसके बाद चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586