हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी मुस्तफा सऊदी अरब में नौकरी करता है जिसका बैंक खाता मेरठ के शाहजहांपुर में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में है। वह अपनी बहन की शादी के लिए सऊदी अरब में नौकरी कर रकम जमा कर रहा था। चार दिन पहले मुस्तफा सऊदी अरब से वापस लौटा और पैसे निकालने के लिए अपने बैंक गया जहां कैशियर ने खाते में रुपए न होने की बात कही जिसके बाद मुस्तफा के होश उड़ गए। इस दौरान जांच की तो पता चला कि यूपीआई के माध्यम से चार महीने में सारी रकम निकल चुकी है।
बैंक शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मुस्तफा का जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड था। वह नंबर बंद कर दिया गया और किसी अन्य व्यक्ति को नंबर जारी हुआ। वर्तमान में इस मोबाइल नंबर से ऑनलाइन एप से यूपीआई के माध्यम से पीड़ित के खाते में मौजूद रकम अप्रैल से अगस्त माह के बीच निकाली गई। प्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ता यह गलती ना करें और बैंक में मोबाइल नंबर समय-समय पर अपडेट कराएं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700