
अग्रवाल महासभा महिला मंच ने शिक्षकों को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को अग्रसेन भवन में शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की संरक्षक पूनम अग्रवाल और अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चों को पढ़ाई के साथ उन्हें संस्कार भी सिखायें और खेल व शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग के प्रति जागरूक करें।
मंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने कहा कि गुरु का ज्ञान ही सबसे बड़ा दीप है। उनकी शिक्षा से ही हर मुश्किल में जीत मिलती है। हर सफलता के पीछे गुरु का ही हाथ होता है।
संस्था में सम्मानित हुए शिक्षक: डॉ स्वाति गर्ग, डॉ पुष्पा गर्ग, ममता अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, डॉ भारती गुप्ता, शिखा बंसल, अर्चना कंसल, हेमा गर्ग आदि मौजूद रहे।
इसी बीच संस्था के जिन सदस्यों का जन्मदिन सितम्बर माह में आता है उनका जन्मदिन केक सेरेमनी उपहार देकर मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजिका
पूनम अग्रवाल ललित छावनी, प्रमिला अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल,
बेबी जिंदल रही। इस अवसर पर आँचल सिंहल, डॉली सिंहल, रश्मि अग्रवाल, डॉ शिखा अग्रवाल, चारु अग्रवाल, रश्मि जिंदल, अनीता गुप्ता, हेमा गर्ग, अनु गुप्ता, उषा अग्रवाल, नीना अग्रवाल, सीमा गोयल, शिखा बंसल, स्वाति गोयल , आकांक्षा अग्रवाल ,डॉ स्वाति गर्ग उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264