अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा का गढ़ गंगा बृजघाट मेला में कार्यालय खुला
हापुड सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के कार्यालय का उदघाटन व बैठक का आयोजन रविवार गढ़ गंगा पितृतारण घाट, ब्रजघाट जिला हापुड़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परमानन्द कौशिक ने की तथा संचालन बिजेंद्र शर्मा ने तथा आयोजन सुशील शर्मा ने किया। बैठक का आरम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फूल माला पहना, पूजा कर किया गया। कार्यालय का उदघाटन श्रवण शर्मा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदीप शर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया गया। सभी पदाधिकारी गणों और सदस्यों ने 14 दिसंबर 2023 को लखनऊ में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने को अपने विचार, सुझाव मंच पर साझा किए और अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आसपास के सभी जिलों की गाड़ियां डासना मे इक्कठी होंगी और डासना से ही लखनऊ की यात्रा शुरू की जायेगी। बैठक में बिजेंद्र शर्माअध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्रवण शर्मा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, प्रदीप शर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, जुगल किशोर शर्मा प्रदेश संयोजक परशुराम सेना, वेद प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़, संजय शर्मा शास्त्री जिला संयोजक हापुड़, मंगू शर्मा सचिव जिला हापुड, संजीव शर्मा सचिव विधान सभा गढ़मुक्तेश्वर,आशुतोष शर्मा विधान सभा प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर,कैलाश चंद शर्मा जिला संरक्षक, महेश शर्मा जिला महासचिव मानकचौक, हापुड़, करण शर्मा मंडलीय सचिव, जय भगवान शर्मा,आकाश शर्मा नगर अध्यक्ष हापुड़,विकास शर्मा हापुड़, अजय शर्मा हापुड़, प्रेम प्रकाश मिश्रा, रितु मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,नीरज शर्मा हापुड़ राकेश कुमार कौशिक जिला मीडिया प्रभारी हापुड़ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नान के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more