अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):पिलखुवा,हमारा प्यारा भारत साहित्य संस्थान के तत्वाधान में ऑन लाइन हास्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन लगभग 25 कवियों की उपस्तिथि में 3 घंटे तक चला ।
मंच संचालन ,प्रियंका भूतड़ा उड़ीसा ने किया ।अध्यक्ष आशा झा दुर्ग ,मुख्य अतिथि प्रियदर्शनी राज गुजरात, विशिष्ट अतिथि वरिष्ट कवि अशोक गोयल ,ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयागराज, ऋतु अग्रवाल मेरठ
दिलीप शर्मा दीप, शेयद मुनव्वर अली राज उज्जैन , मो सलीम बनारस, अविनाश खरे पुणे,कविता सिंह श्रुति , कुमार मनोज पश्चिम बंगाल, सभा यादव लखनऊ, साहित्यकार जयवीर सिंह पुणे से, मीता लुनिवाल जयपुर,नीलिमा नीलराज गजिया बाद अशी प्रतिभा दुबे ग्वालियर से ,मीनू झा तूफान मुंबई ,मीनू राजेश शर्मा रायपुर पीयूष योगी सभी ने एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं गीतों से लोगो को ठहाके लगाने को मजबूर किया । अंत में संस्थापक निर्दोष जैन ने मणिपुर के हालात पर कुछ मुक्तक के साथ
समापन की घोषणा की
शर्म का सर झुकाया जा रहा है,
धर्म का दिल दुखाया जा रहा है।
उठाकर अर्थियाँ संवेदना की,
मणिपुर को जलाया जा रहा है।
शब्दों का मधु ध्यान के प्यालों से पीजिए साहित्य की शराब का आनंद लीजिए। चढ़ जाए जब शराब तो साहित्य कार को ताली बजा के ज़ोर से बस दाद दीजिए।कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे रचनाकारों को निर्दोष जैन लक्ष्य ने धन्यवाद अदा किया।